Indian FTR 1200

Indian FTR 1200: जैसा कि सब जानते हैं कि जब साल खत्म होने को होता है तो नए साल पर हमें बाजार में ऐसी शानदार चीजें नजर आती है जो हमें पुराने साल में देखने को नहीं मिलती है। इस साल आपको नए साल के मौके पर एक शानदार मोटरसाइकिल देखने को मिलेगी जो नए साल पर बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच होगी। इस मोटरसाइकिल का नाम Indian FTR 1200 हैं। इस मोटरसाइकिल को इटली में हुए EICMA Show में पेश किया गया था। अगर हम इस बाइक की फीचर्स और इंजन की बात करें तो बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया जा रहा हैं। इसके अलावा हम आपको आगे आर्टिकल में इस मोटरसाइकिल के प्राइस के बारे में भी जानकारी देंगे ताकि आप जब भी मोटरसाइकिल को खरीदने का सोचोगे तो आपको कोई परेशानी ना हो।

Indian FTR 1200 Design

आपको बता दे की Indian FTR 1200 के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि, यह बाइक एक बहुत ही शानदार और लाजवाब लुक में टेस्ट के समय देखी गई हैं। ज्यादातर सभी लोगों का यही कहना है कि यह बाइक Indian FTR से मिलती जुलती होने वाली हैं। इसके साथ यह भी कहा जा रहा हैं कि इस मोटरसाइकिल को पेंट करने के लिए टाइटेनियम स्मोक पेंट का इस्तेमाल भी किया गया हैं।

Indian FTR 1200 Features

अगर हम यहां Indian FTR 1200 Motar Cycle के फीचर की बात करें तो जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि, इस मोटरसाइकिल में बहुत अच्छे फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LCD ग्लोब, टच स्क्रीन, नेवीगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, स्क्रीन के अंदर स्पीडोमीटर तथा क्रूज कंट्रोल, डिजिटल ऑटोमीटर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल टेकोमीटर ,एलईडी हेडलाइट, व्हेली कंट्रोल रियल लाइफ, तथा एलईडी टेल लाइट आदि जैसे फीचर्स आपको इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलेंगे।

Indian FTR 1200 Price

अगर हम यहां पर इस मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो अभी तक हमें इस बाइक की कीमत के बारे में कोई खास जानकारी मालूम नहीं हैं। क्योंकि कंपनी द्वारा अभी इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। बाइक एक्सपर्ट के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 16, 30,000 से 16,50,000 तक लगाई जा रही हैं।

Indian FTR 1200 Engine

Indian FTR 1200 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें 1203 cc का Bs6 Phase 2 Engine देखने को मिलने वाला है। इसके साथ आपको इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल का इंजन पावरफुल इंजन हैं जो की 124.7 PS के साथ 120 NM @6000 rpm. टॉक पावर को जनरेट करता है। इतना ही नहीं बाइक एक्सपर्ट के अनुसार यह भी मालूम हुआ है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 150 kmph की बताई गई हैं।

इस मोटरसाइकिल में Suspension And Brake

Indian FTR 1200 cc Bike के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए ऐसा बताया जा रहा है कि, इस बाइक में 2 सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं। इस बाइक में आगे की ओर 120mm फुली एडजेस्टेबल इनवर्टिबल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन को नीचे की तरफ Fully Adjacent Table Piggyback Suspension भी देखने को मिलने वाला है और इतना ही नहीं इस इसके साथ इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी आपको दी जाएंगे।

और इन्हें भी पढ़ें:

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *