Site icon News Times Hub

Bobby Deol Upcoming Movies – नई फिल्मों में नजर आने वाले हैं बॉबी देओल, दर्शकों को इंतजार!

Bobby Deol Upcoming Movies

Bobby Deol Upcoming Movies: Bobby Deol आने वाले समय में कई सारी Upcoming Movies लेकर आएंगे जिनमें बॉबी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ‌

Bobby Deol की इन‌ Upcoming Movies में से दो सीक्वेल फिल्में भी है जिनके अगले भाग को लेकर बॉबी देओल दर्शकों के बीच नजर आएंगे। ‌

चलिए एक नजर डालते हैं Bobby Deol Upcoming Movies पर!

Bobby Deol Upcoming Movies

Bobby Deol इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फिल्म एनिमल में छोटे से किरदार के लिए ही दर्शकों पर काफी बड़ा प्रभाव छोड़ गए हैं जिस वजह से एनिमल फिल्म में बॉबी देओल के किरदार और उनकी एंट्री को इतना पसंद किया गया है कि अब हर जगह बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग पर ही वीडियो बना रही है और वायरल हो रही है। ‌

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल के प्रभावशाली किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी जगह बना ली है जिस वजह से बॉबी देओल ने काफी सालों बाद बॉलीवुड में अपना कम बैक एनिमल फिल्म से किया है। ‌

बॉबी देओल ने से पहले वेब सीरीज आश्रम से भी दर्शकों का दिल जीता था और अब फिल्म एनिमल में अपने छोटे से किरदार से ही दर्शकों के दिलों में बॉबी बस गए हैं। ‌ ऐसे में अब दर्शन बॉबी देओल के फिट एण्ड फाइन अंदाज को आगामी फिल्मों में भी देखना चाहते हैं इसलिए हम आपको बता देते हैं कि वर्तमान में बॉलीवुड के दमदार एक्टर बॉबी देओल साल 2024 में निम्नलिखित तीन फिल्मों में नजर आने वाले हैं-:

Apne 2

साल 2007 में आई बॉलीवुड फिल्म अपने में एक्टर बॉबी देओल की मुख्य किरदार निभाया था जिसमें उनके साथ एक्टर और पिता धर्मेंद्र, सनी देओल शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ आदि कलाकार भी शामिल थे। ‌ बॉबी देओल ने अपने पिछले न्यूज इंटरव्यू में अपने फिल्म के सीक्वल की बात कही थी जिसके चलते उन्होंने बताया था कि अपने 2″ की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही फिल्म की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी। ‌

Housefull 5

फिल्म Housefull 4 में भी एक्टर बॉबी देओल ने दर्शकों को खूब बसाया था जिसके बाद दर्शकों की इच्छा थी कि बॉबी देओल हाउसफुल 5 में भी नजर आए। ‌ हाउसफुल 5 का अलार्म थोड़े दिन पहले ही किया गया था जिसके चलते यह साफ किया गया था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल भी नजर आएंगे जो की 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‌

श्लोक – द देसी शेरलॉक

बॉबी देओल की अपकमिंग मूवी में से एक श्लोक- द  देसी शेरलॉक भी है‌। साल 2022 दिसंबर में बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर कुणाल भी नजर आ रहे थे। ‌ इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ अनन्य बिरला भी नजर आएंगी।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Bobby Deol की Upcoming Movies से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने बॉबी देओल की आगामी फिल्मों पर चर्चा की है।

और इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version