Guns And Gulaab Season 2

नेटफ्लिक्स की सबसे धमाकेदार वेब सीरीज Guns And Gulaabs Season 2 को जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज किया जा सकता है।

इस वेब सीरीज का पहला सीजन काफी अच्छा गया था जिसके साथ ही मेकर्स ने अब Guns And Gulaabs Season 2 की Release Date भी बता दी है।

तो चलिए जानते हैं Guns And Gulaabs Season 2 अपनी दमदार कहानी के साथ नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगा!

पहले सीजन की सक्सेस के बाद Netflix पर इस दिन रिलीज होगा Guns And Gulaabs Season 2!

Guns And Gulab नेटफ्लिक्स की दमदार और लोकप्रिय वेब सीरीज में से एक मानी जाती है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार राजकुमार राव और दुलक़ार सलमान ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है जिसके बाद से दर्शक गंस एंड गुलाब सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‌

Guns And Gulaabs Season 2 में पहले ही सीजन की तरह राजकुमार राव को (पाना टीपू) और दुलक़ार सलमान को (फैमिली मैन अर्जुन) आदि दो मुख्य किरदारों में देखा जा सकता है। हालांकि इस वेब सीरीज में दो अन्य किरदार भी है जिसमें एक्टर जुगन आदर्श किरदार में तथा गुलशन 4 कटक आत्माराम आदि मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं तथा इन चारों को मिलकर ही यह गैंग पूरी होती है। यह वेब सीरीज नंबर के दशक में प्यार अपराध और मासूमियत पर आधारित परिस्थितियों को एक सस्पेंस के माध्यम से दिखाने की कोशिश करती है तथा प्रत्येक किरदार नई नई घटना को सामने लेकर आता है जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जाती है।

डायरेक्टर राज और डीके ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स के माध्यम से गन्स एंड गुलाब सीजन 2 का वीडियो 28 दिसंबर 2023 को जारी किया है जिसमें धोखा गाने का संगीत से दर्शकों की उत्सुकता अधिक हो गई है और दर्शक जल्द से जल्द इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर देखना चाहते हैं।

हालांकि Guns And Gulaabs Season 2 की आधिकारिक डेट मेकर्स द्वारा जारी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इस वेब सीरीज की दूसरे सीजन को भी नेटफ्लिक्स को रिलीज कर दिया जाएगा जो कि अपने पहले सीजन की तरह सक्सेस का सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Guns And Gulaabs Season 2 की नई वीडियो से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने गन्स एंड गुलाब सीजन 2 की कास्ट की भी चर्चा कीजिए।

और इन्हें भी पढ़ें:

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *