Hyundai Santa Fe

Hyundai Santa Fe: Hyundai नए साल पर अपने ग्राहकों को Hyundai Santa Fe से रूबरू कराने वाली है और इस नई गाड़ी के लॉन्च को लेकर बाजार में धूम मची हुई है। ‌

हुंडई अपने ग्राहकों को नए साल के तोहफे पर Hyundai Santa Fe दमदार माइलेज खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक फीचर के साथ लॉन्च करने वाली है। ‌

चलिए एक नजर डालते हैं Hyundai Santa Fe के फीचर्स, कीमत पर!

दमदार माइलेज और आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही है Hyundai Santa Fe

हुंडई कंपनी कई महीनो से बाजार में अपनी पुरानी हुंडई संता फे को नए मॉडल और डिजाइन में पेश करने की चर्चा कर रही है। ‌ हालांकि अब नया साल खत्म होने वाला है जिसके साथ ही यह पता चल चुका है कि हुंडई कंपनी अब अपनी नई Hyundai Santa Fe साल 2024 यानी कि नए साल की शुभ अवसर पर लॉन्च करने जा रही है। ‌

नए साल में हुंडई के ग्राहकों को कंपनी द्वारा Hyundai Santa Fe का शानदार तोहफा पेश किया जाएगा। हालांकि नई हुंडई संता एफइ को अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2024 में पेश किया जाएगा जबकि इस भारत में पेश होते-होते साल 2024 के अंत या फिर 2025 की शुरुआत तक इंतजार करना पड़ सकता है। ‌

Hyundai Santa Fe में डिजाइन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया है जिसके चलते अब पुरानी हुंडई संता एफइ की तुलना में नई हुंडई संता एफइ का व्हीलबेस लंबा डिजाइन किया गया है जिसके चलते Three Row की सुविधा मिलती है। साथ साथ नई हुंडई संता एफइ को बोल्ड लुक भी दिया गया है। ‌

Hyundai Santa Fe Price in India

हुंडई कंपनी द्वारा नई हुंडई संता एफइ को भारत में लॉन्च करने पर इसे किसी कीमत पर पेश किया जाएगा, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सजा नहीं की गई है लेकिन अगर हम अंदाजा लगे तो Hyundai Santa Fe को भारत में 45 से 55 लाख से अधिक कीमत ( Price) पर लॉन्च किया जा सकता है।

Hyundai Santa Fe Features

Hyundai Santa Fe को दमदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया जाएगा तो चलिए एक नजर डालते हैं कि हुंडई संता एफइ के कुछ फीचर्स पर-:

  • नई हुंडई संता एफइ में इंटीरियर फीचर्स पर काफी ध्यान दिया गया है जिसके चलते इसमें 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स को स्थापित किया गया है।
  • हुंडई की नई कार में वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्रिपल लेयर जॉन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा आदि फीचर्स दिए गए हैं।
  • Hyundai Santa Fe के इंजन फीचर्स की बात की जाए तो 2.5 लीटर टर्बो चार्ज इंजन दिया गया है जो की 280 बीएच पावर को जनरेट करता है।
  • हुंडई की नई गाड़ी के माइलेज की बात की जाए तो इसमें 13.1 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 14.74 किलोमीटर प्रति घंटा तक का शानदार माइलेज फीचर मिलता है।
  • Hyundai Santa Fe को 5 Different Colours में पेश किया जाएगा जिसमें स्टारडस्ट, फैंटम ब्लैक, स्लीक सिल्वर, रेड वाइन और प्यूर व्हाइट जैसे कलर शामिल होंगे। ‌

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Hyundai Santa Fe से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने हुंडई संता एफइ के कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर चर्चा की है। ‌

और इन्हें भी पढ़ें:

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *