Site icon News Times Hub

Jyothy Labs Story: 5000 रूपयेउधार लेकर बना डाली 14000 करोड़ की कंपनी!

Jyothy Labs Story

Jyothy Labs Story : आप सबने उजाला नील का नाम जरूर सुना होगा पहले और कभी न कभी उजाला नील का इस्तेमाल भी किया होगा अगर आप गाँव से है तो बहोत अच्छे से जानते होगे की गाँव की छोटी छोटी दुकानों में उजाला नील मिला करती थी।

उजाला नील 90 के दशक में बहोत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ करती था, और हर-घर में इसका इस्तेमाल कपडे धोने के बाद कपडे में रंग चढाने के लिए किया जाता था। आज भी गाँव में बहोत से लोग इसका इस्तेमाल अभी भी करते है क्या आप जानते है की यह कम्पनी किसकी है और इसके मालिक कौन हैं।

उजाला नीलबनाने वाली कंपनीका नाम Jyothy Labs है और इसके फाउंडर एम.पी रामचंद्रन जी हैं  इन्होने इस कम्पनी की नीव डाली थी और यह कम्पनी आज 1400 करोड़ की बन चुकी हैं।

Exit mobile version