Lakshadweep इन दोनों घुमक्कड़ों के लिए एक नया टूरिस्ट प्लेस बन गया है जिसके चलते अब लोग Lakshadweep Trip Plan कर रहे है।
अगर आप Lakshadweep Trip Plan कर रहे हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल में लक्षद्वीप जाने का खर्चा, नियम और परमिट आदि संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
Lakshadweep Budget Trip Plan करने के लिए लक्षद्वीप जाने का खर्चा और नियम!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप का दौरा करने के बाद से भारतीयों में लक्षद्वीप ट्रिप प्लान करने का जुनून बढ़ गया है। इतना ही नहीं सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी भी लक्षद्वीप के समुद्री तट और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए Lakshadweep Trip Plan कर रहे हैं इसलिए टूर एंड ट्रैवल कंपनियां भी अलग-अलग तरह की लक्षद्वीप में ठहरने,एयरलाइंस टिकट और होटल बुकिंग जैसी फैसिलिटी और ऑफर्स की सुविधा दे रही है।
भले ही लक्षद्वीप भारत का एक हिस्सा है लेकिन यहां पर जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है। अगर आप लक्षद्वीप के ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको 1967 में लक्ष्यद्वीप, अमीनदीवी द्वीप और मिनिकॉय दीप के लिए नियम कायदे बनाए गए थे जिसके तहत यहां पर आने वाले यात्रियों और लोगों को ठहरने एवं प्रवेश करने के लिए कानूनी तौर पर परमिट लेना जरूरी है।
लक्षद्वीप के लिए परमिट कैसे लें?
लक्षद्वीप पर्यटन की ऑफिशल वेबसाइट https://lakshadweep.gov.in/tourism/entry-permit/ से ई परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके तहत इस आवेदन प्रक्रिया में करीब ₹200 का खर्च आता है जिसमें फार्म शुल्क 50 तथा 12 से 18 साल के के उम्मीदवारों के लिए₹100 आवेदन प्रक्रिया तथा 18 साल से अधिक के उम्मीदवारों के लिए ₹200 आवेदन शुल्क शामिल होती है। जब आप एयरपोर्ट से उतरते हैं तो लक्षद्वीप पहुंचने से पहले प्रशासन के पास Lakshadweep Permit Form जमा करना होता है तथा आप इस परमिट फॉर्म के बिना लक्षद्वीप में दाखिल नहीं हो सकते हैं।
लक्षद्वीप जाने का खर्चा कितना है?
लक्षद्वीप जाने के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है लेकिन ट्रैवल कंपनी के द्वारा लक्ष्यद्वीप टूर पैकेज के ऑफर दिए गए हैं जिसके तहत दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए चार से पांच दिन का टूर पैकेज तैयार किया गया है जिसमें दिल्ली से कोच्चि तक की फ्लाइट का खर्चा 20 से ₹25000 आएगा जबकि कोच्चि से आपको लक्षदीप की राजधानी अवरती एयरपोर्ट पर जाना होगा जिसकी फ्लाइट टिकट 4000 से 8000 की होगी। अब अवरती एयरपोर्ट से नाव, समुद्री जहाज और फेरी की मदद से आप लक्षद्वीप समूह तक पहुंच सकते हैं। अगर Lakshadweep Trip Total Cost की बात की जाए तो यह प्रति व्यक्ति 30,000 से 35000 हो सकता है।
अगर आप लक्षदीप की यात्रा करने जा रहे हैं तो आपको वहां पर जाने से पहले ही ऑनलाइन होटल बुकिंग कर लेनी चाहिए क्योंकि लक्षद्वीप में 184 शब्द वाले कुछ ही होटल शामिल है जिसके तहत अगर आप वहां पहुंचकर होटल बुक करते हैं तो आपको काफी सुअविधाओं को सामना करना पड़ सकता है। लक्षद्वीप में आपको 2000 से 2500 के बीच में होटल बुकिंग मिल जाएगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Lakshadweep Trip,Cost और Permit संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने लक्षद्वीप बजट ट्रिप पर ध्यान दिया है।
और इन्हें भी पढ़ें:–