Metro Rides Through Whatsapp in India

Metro Rides Through Whatsapp in India: मेट्रो में सफर करने के लिए हमें टिकट बुक करवाना हो तो लंबी लाइनों में लगना पड़ता है जिसमें बहुत ज्यादा समय खराब हो जाता है। मेट्रो सिटी में रहने वाले लोग इस बात को भली-भांति समझते हैं। टिकट बुक करना एक बहुत बड़ी समस्या है लेकिन अब समय काफी बदल चुका है। सब कुछ डिजिटल होने की वजह से टिकट भी अब आप WhatsApp पर बुक कर सकते हैं।

मेट्रो का टिकट बुक करने के लिए सरकार ने नई सुविधा जारी कर दी है। इसके तहत आप मेट्रो राइड का टिकट व्हाट्सएप पर बुक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

Metro Rides Through Whatsapp कैसे करेगा काम

भारत की मेट्रो सिटी जैसे दिल्ली मुंबई आदि के अंदर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने WhatsApp पर टिकट बुकिंग की सुविधा सभी के लिए शुरू कर दी है। अब आपको टिकट बुक करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप WhatsApp हमेशा उपयोग करते हैं और इसी पर आप टिकट भी बुक कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपको बार कोड के रूप में एक टिकट मिल जाएगा। जब आप मेट्रो में सफर करेंगे तो आसानी से यह टिकट दिखा सकते हैं। साथ ही आपके WhatsApp Number पर टिकट बुकिंग को लेकर एक मैसेज भी भेज दिया जाएगा।

आप रोजाना सुबह 6:00 से लेकर रात को 9:00 बजे के बीच में यह टिकट बुकिंग कर सकते हैं। व्हाट्सएप के ऊपर इसके अलावा एयरपोर्ट लाइन की टिकट बुकिंग सुविधा सुबह 4:00 बजे से लेकर रात को 11:00 तक व्हाट्सएप पर चालू रहती है।

Metro Rides Through Whatsapp के लाभ

  • व्हाट्सएप को लेकर सभी यूजर हमेशा फ्रेंडली रहते हैं ऐसे में यह उनके लिए लाभ हो जाएगा।
  • मेट्रो के टिकट बुकिंग के लिए आपको लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।
  • दिन भर में हम बहुत ज्यादा समय व्हाट्सएप पर गुजारते हैं।
  • WhatsApp पर टिकट बुकिंग के लिए हमें अलग से किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड या किसी वेबसाइट पर विकसित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
  • व्हाट्सएप पर हम सभी को भरोसा है ऐसे में सिक्योरिटी भी सही रहती है।
  • आपको इतना ध्यान रखना है कि किसी गलत नंबर पर मेट्रो का टिकट बुक ना करें।

Know Whatsapp Number for Metro Ticket Booking

देश के बड़े-बड़े मेट्रो सिटी जैसे बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे आदि में WhatsApp Ticket Booking की सर्विस के लिए एक ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

  • Bengaluru: +91 8105556677
  • Mumbai: +91 9670008889
  • Delhi: +91 9650855800
  • Hyderabad: +91 8341146488
  • Chennai: +91 8300086000
  • Pune: +91 8105556677

ऊपर दिए गए नंबर को एक बार मेट्रो की वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई जरूर कर लें। इंटरनेट पर कई प्रकार के फ्रॉड नंबर हैं। ऐसे में आपको व्हाट्सएप पर सावधानी पूर्वक ही बुकिंग प्रक्रिया को अंजाम देना है ताकि आपका नुकसान नहीं हो जाए।

Whatsapp से मेट्रो टिकट कैसे करें बुक

  • सबसे पहले आपको अपनी मेट्रो सिटी के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल नंबर में सेव कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Hi लिखकर एक मैसेज भेज देना है।
  • उसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको टिकट खरीदने की कई विकल्प मिलेंगे आपको चुना है।
  • कौन से स्टेशन से लेकर कहां तक आप यात्रा करेंगे उसकी जानकारी आपको व्हाट्सएप पर देनी है।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सएप पर ही अपने टिकट का भुगतान करना है। इसके बाद QR टिकट आपका व्हाट्सएप पर ही आपको मिल जाएगा।
  • एक बात का आपको ध्यान रखना है कि सिर्फ आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर ही आप मेट्रो को टिकट बुक कर सकते हैं अन्य किसी माध्यम से नहीं।

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *