Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125: इस नये साल की शुरुआत से पहले मोटरसाइकिल कंपनियां अपने-अपने स्टॉक को खत्म करने और उपभोक्ताओं को लुभाने के लिये ऑफर पेश कर रही हैं। इसमें बजाज मोटरसाइकिल इंडिया (Bajaj Motorcycle India) अपने सेगमेंट की कुछ मोटरसाइकिलों पर ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के अंतर्गत आप बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) को बेहद आसान किस्तों में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) न्यू ईयर ऑफर की कीमत, फीचर्स और ईएमआई प्लान (EMI Plan) के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके लिये आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Bajaj Pulsar 125 का On Road Price

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन मौजूद है। इसका शुरुआती प्राइस 94,490 रुपये से शुरू होता है और इसका ऑन-रोड प्राइस 1,14,493 रुपये है। बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125)  बहुत ही जबरदस्त मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत में सबसे अधिक पसंद की जाती है। 125 सीसी का इंजन इस मोटरसाइकिल में मिलेगा। मोटरसाइकिल का वजन 140 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक (fuel tank) कैपेसिटी 11.5 लीटर है।

Bajaj Pulsar 125 के लिये EMI Plan

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) के ईएमआई प्लान की बात की जायें तो इस बाइक को सबसे कम ईएमआई प्लान के साथ भी खरीदा जा सकता है जिसमें आप ₹10000 का डाउन पेमेंट कर 36 महीने तक किस्त जमा कर सकते हैं। इसके बाद आपको बाइक के लिये हर महीने ₹2,810 का भुगतान करना होगा। बैंक लोन राशि पर 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर लेगा, जो कि ₹87,466 है।

Bajaj Pulsar 125 के फ़ीचर्स

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की फीचर्स में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एनालॉग आरपीएम मीटर मिलेगा। इसके साथ ही सेमी-डिजिटल कंट्रोल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर स्थिति, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए एक घड़ी जैसी स्टैंडर्ड सुविधायें प्रदान करते हैं।

FeatureType
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
SpeedometerDigital
TachometerAnalogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Seat TypeSplit
ClockYes
Passenger FootrestYes
Braking TypeCombi Brake System
Fuel GaugeDigital
Pass SwitchYes
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 का इंजन

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) के इंजन की बात की जायें तो इस में पावर देने के लिए 124cc एयर-कूल्ड फोर-स्ट्रोक 2-सिलेंडर, ट्विन स्पार्क BSVI इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500 आरपीएम पर 10.8 एनएम का अधिकतम टॉर्क पावर को जनरेट करता है। इस बाइक में शानदार इंजन के साथ-साथ 11.5 लीटर का टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 51.46 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।

Bajaj Pulsar 125 का सस्पेंशन और ब्रेक

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिये इस बाइक में दो सस्पेंशन दिये गये हैं। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन गैस शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिये इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है।

Bajaj Pulsar 125 के Rivals

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) एक ऐसी बाइक है जो हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendour Plus) और होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) जैसी अन्य बाइक के समान है। बजाज पल्सर 125 का वजन 142 किलोग्राम है। यह भारत में हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) और टीवीएस राइडर (TVS Raider) 125 जैसी अन्य बाइक्स को भी टक्कर देती है।

और इन्हें भी पढ़ें:

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *