Rakul Preet Singh Side Business

Rakul Preet Singh Side Business: बॉलीवुड अभिनेत्री Rakul Preet Singh सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि व्यापार में भी आगे है और वह Side Business के चलते एक बिजनेस वूमेन भी मानी जाती है।

Rakul Preet Singh Side Business

Rakul Preet Singh एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी अपने Side Business के लिए मशहूर हैं और उनका यह साइड बिजनेस उनके भाई संभालते हैं।

चलिए जानते हैं Rakul Preet Singh Side Business के बारे में!

Rakul Preet Singh Side Business से काम आती है करोड़ों रुपए

Rakul Preet Singh

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचाने जाने वाली रकुल प्रीत सिंह आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी पहचानी जाती है क्योंकि वह बेहद खूबसूरत है। हालांकि रकुल प्रीत सिंह सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रही है बल्कि उन्होंने बिजनेस की दुनिया में भी अपना पर जमा रखा है।

जी हां, Rakul Preet Singh इन दिनों अपने Side Business के लिए चर्चा में बनी हुई है। दरअसल रकुल प्रीत सिंह का Gym Business है जो F45 Training नाम से मशहूर हैं और इस बिजनेस की तीन फ्रेंचाइजी भी है जिसके चलते रकुल प्रीत सिंह के यह 2 Gym हैदराबाद में और एक विशाखापट्टनम में मौजूद है। हालांकि सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि रकुल प्रीत सिंह ने अपने भाई के साथ मिलकर वर्ष 2021 में एक ऐप भी लॉन्च की थी जिसका नाम “Starting You” है और यह खास तौर पर एस्पायरेंट्स के लिए बनाई गई है जो की एस्पायरेंट्स को फिजिकल डिस्टेंस और बाउंड्रीज को हासिल करने में मदद मिलती है। ‌

Rakul Preet Singh का परिचय

एक्टर रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्टूबर 1990 में दिल्ली की एक रिच पंजाबी फैमिली में हुआ था तथा रकुल प्रीत सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआं से ही पूरी की थी जिसके बाद उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई को जीसस एंड मेरी कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से मैथमेटिक्स विषय से पूरी की थी।

वर्तमान में रकुल प्रीत सिंह की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को डेट कर रही है। हालांकि रकुल प्रीत सिंह ने अपने दम पर मुंबई में भी एक अपार्टमेंट खरीदा हुआ है और हैदराबाद में उनका आलीशन घर है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Rakul Preet Singh Side Business से संबंधित जानकारी दी है जिसमें हमने रकुल प्रीत सिंह के दो साइड बिजनेस F-45 Training Gym Business और Starting You App पर चर्चा की है।

और इन्हें भी पढ़ें:

Khichdi Express Story: खिचड़ी बेचकर बनी ये लड़की करोड़पति

Best 10 Business Ideas Under 50000

By News Times Hub (Author)

Newstimeshub.com (न्यूज टाइम्स हब) News Times Hub न्यूज़ लेखको द्वारा बनाया गया है. न्यूज टाइम्स हब का मुख्य उद्देश्य है की लेटेस्ट जानकारी को सबसे जल्दी पहुँचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *