Royal Enfield इन दोनों अपनी Upcoming Motorcycle के लिए टू व्हीलर उपभोक्ताओं के बीच काफी चर्चा में है।
Royal Enfield जल्द ही ग्राहकों के बीच अपनी नई मोटरसाइकिल Shotgun 650 लॉन्च करने वाला है जिसे खास तरह के डिजाइन पर तैयार किया गया है।
Table of Contents
अगर आप Royal Enfield Shotgun 650 Features and Price से संबंधित जानकारी प्रदान करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Royal Enfield Shotgun 650 Details in Hindi
Royal Enfield अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए टू व्हीलर उपभोक्ता के बीच काफी मशहूर है। ज्यादातर यंग जेनरेशन रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल में ही अपना इंटरेस्ट दिखाते हैं इसलिए कंपनी ग्राहकों की सुविधाओं और नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए कई तरह की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को लॉन्च करते रहती है।
हालांकि नए साल पर रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को नई तरह की मोटरसाइकिल का एक्सपीरियंस देने के लिए Royal Enfield Shotgun 650 लॉन्च करने वाले हैं। रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल भारत में चार विभिन्न कलर में लॉन्च की गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 के डिजाइन की बात की जाए तो यह Chopped Rear Fender तकनीक पर डिजाइन की गई है जिसमें Flatter Handlebar with Bar and Mirror Features के साथ तैयार की गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 Engine
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के इंजन फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी द्वारा शॉटगन 650 में 648 cc Parallel Twin Engine दिया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 25.0km तक का माइलेज की सुविधा दी गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 Top Speed
Royal Enfield अपनी शॉटगन 650 में कई तरह की खास फीचर्स को लेकर आई है जिसमें रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के Top Speed फीचर्स की बात की जाए तो Shotgun 650 में 170 Kmpl की टॉप स्पीड जैसे सुविधा को शामिल किया जाएगा।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
Royal Enfield कई तरह के खास फीचर्स के साथ लॉन्च होगी जिसमें ओडोमीटर,स्पीडोमीटर, एलइडी टेल लाइट, टेकोमीटर और 6 स्पीड गियरबॉक्स जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date in India
रॉयल एनफील्ड द्वारा शॉटगन 650 के फीचर्स वेरिएंट और कलर से तो पर्दा उठा दिया गया है लेकिन अब तक इसके लांच होने की आधिकारिक जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। हां,यह बात साफ है कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 साल 2024 तक लॉन्च हो सकती है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price
Royal Enfield Shotgun 650 के लांच होने का बेसब्री से इंतजार है तथा यूजर्स इसके फीचर्स एवं डिजाइन पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन ज्यादातर मोटरसाइकिल यूजर्स रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग शॉटगन 650 के कीमत भी जाना चाहते हैं जिसके चलते हम आपको बता देते हैं कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भारत में लगभग 3 लाख से अधिक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Royal Enfield Shotgun 650 से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने फीचर्स और कीमत पर चर्चा की है।
और इन्हें भी पढ़ें:–
- Hero HF Deluxe: हीरो HF डीलक्स ने सबके सिस्टम को हैंग कर दिया, सिर्फ 3,610 रुपये की डाउनपेमेंट पर लें
- New Year Offer TVS Jupiter: सिर्फ 2577 रुपये की किस्तों में घर ले आयें, एक्टिवा से अधिक माइलेज और फीचर्स वाला स्कूटर
- Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: बिना आवाज किए शुरू होगी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, यहां जानें इसका प्राइस
- TVS iQube: कीमत में आई काफी बड़ी गिरावट, जानें क्या होगी इसकी नई कीमत