Site icon News Times Hub

Sandeep Maheshwari And Vivek Bindra Controversy:

Sandeep Maheshwari And Vivek Bindra Controversy

Sandeep Maheshwari And Vivek Bindra Controversy: क्या है Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra Controversy की कहानी

अगर आप सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं तो आपको दो फेमस Youtuber Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra के बारे में जरूर पता होगा। ‌

लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों यूट्यूबर Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra की Controversy की कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

चलिए एक नजर डालते हैं Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra की Controversy पर!

कौन है संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा? 

संदीप महेश्वरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर माने जाते हैं और उन्होंने अपने नाम से ही संदीप महेश्वरी यूट्यूब चैनल भी बना रखा है। संदीप महेश्वरी आम जनता को हर रूप में मोटिवेट करने के लिए जाने जाते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल को बिना मोनेटाइज किया ही एक्टिव किया हुआ है जिस वजह से वह लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है।‌ संदीप महेश्वरी का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं है यानी कि वह यूट्यूब से एक भी पैसा नहीं कमाते हैं और उनकी सारी मोटिवेशनल वीडियो केवल जनता की मदद करने और उन्हें जागरूक करने के लिए ही होती है। ‌ संदीप माहेश्वरी के युटूब चैनल पर 28 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर जुड़े हुए हैं।

वही विवेक बिंद्रा भी एक बड़े उद्योगपति तथा यूट्यूब हैं। विवेक बिंद्रा युटुबर मोटिवेशनल, स्पीकर और ‌ एंटरप्रेन्योर भी माने जाते हैं। विवेक बिंद्रा ने Bada Business नामक कंपनी भी स्थापित की हुई है जिसमें वह कई तरह के कोर्स के माध्यम से लोगों को पैसे के सही इस्तेमाल की जानकारी देते हैं। ‌ विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 21 मिलन से ज्यादा सब्सक्राइबर मौजूद है।

क्यों लड़ रहे हैं यूट्यूबर संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा?

Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra Controversy इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। ‌ दरअसल संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 12 दिसंबर 2023 को एक “Big Scam Exposed” वीडियो अपलोड किया था और इस वीडियो में दो स्टूडेंट संदीप महेश्वरी से अपने साथ हुए स्कैम के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ‌ दोनों स्टूडेंट संदीप महेश्वरी से बात करते हुए यह बताते हैं कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूब से ₹50000 का एक कोर्स खरीदा था और कोर्स खरीदते समय यह बताया गया था कि वह इस कोर्स को खरीदने के बाद पैसा कमाने लग जाएंगे लेकिन उन दोनों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जब दोनों स्टूडेंट ने यह पाया कि कोर्स में बताई जा रही चीज अधिकतर मात्रा में यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है तो उन्हें यह लगा कि उनके साथ एक बहुत बड़ा स्कैम हो गया है क्योंकि इस बड़े कोर्स खरीदने के बाद भी वह एक भी रूपए नहीं कमा सके।

दोनों स्टूडेंट बताते हैं कि उनकी तरह और भी कई लोग हैं जो ₹50000 से लेकर ₹100000 तक का महंगा कोर्स बेचते हैं लेकिन यह कोर्स खरीदने के बाद उन्हें एक भी रुपए का फायदा नहीं होता है।

संदीप माहेश्वरी ने दोनों स्टूडेंट को जवाब दिया और कहा कि “ऐसे लोगों से बचना चाहिए और इस तरह के लोगों पर विश्वास करना नहीं चाहिए।” यहीं पर संदीप महेश्वरी की Big Scam Exposed वीडियो समाप्त हो जाती है। ‌

दरअसल संदीप महेश्वरी की वीडियो में विवेक बिंद्रा का कहीं भी नाम नहीं लिया गया था और ना ही उनके किसी बिजनेस या कोर्स का जिक्र किया गया था लेकिन संदीप महेश्वरी की बिग स्कैम एक्सपोज वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने विवेक बिंद्रा का नाम लेना शुरू कर दिया।

Sandeep Maheshwari ने Vivek Bindra लिया खुलकर नाम यूट्यूब पर अपलोड की Communist Post

हालांकि संदीप माहेश्वरी ने अपनी बिग स्कैम एक्सपोज्ड वीडियो के अगले दिन एक कम्युनिस्ट पोस्टर जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि “हमारी टीम बिग स्कैम एक्सपोज्ड वीडियो के कारण काफी प्रेशर में है और जो लोग इस स्कैन में शामिल है वह उन्हें बिग स्कैम एक्सपोज वीडियो डिलीट करने को कह रहे है लेकिन संदीप माहेश्वरी ने कहा कि वह इन लोगों से नहीं डरने वाले हैं और बिग स्कैम एक्सपोज्ड वीडियो डिलीट नहीं करेंगे।”

हालांकि अगले दिन संदीप माहेश्वरी ने एक और कम्युनिस्ट पोस्ट अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि “मेरे प्यारे विवेक एक तरफ आप मेरी टीम को लीगल एक्शन की धमकी दे रहे हैं और दूसरी तरफ मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेज रहे हैं, वह भी दो बार लेकिन क्या आपको लगता है कि मैं इन सब चीजों से डर जाऊंगा? मैं अपने फायदे के लिए कुछ भी नहीं करता हूं क्योंकि मैं सभी के फायदे के लिए काम करता हूं और करता रहूंगा। पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता है तो तुम क्या चीज हो? Now it’s Public vs Vivek Bindra!”

Vivek Bindra ने भी शेयर किया कम्युनिस्ट पोस्ट

विवेक बिंद्रा भी अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिस्ट पोस्ट शेयर करते हैं जिसमें वह संदीप महेश्वरी को जवाब देते हुए कहते हैं कि “आपने मुझे अपने शो में इनवाइट किया था और मैं आपके हर एक सवाल का जवाब दिया था। इसी तरह से मैं शॉ पर दोबारा आने के लिए तैयार हूं और चीजों पर खुलकर डिस्कशन करना चाहता हूं। मैं आपको चैलेंज करता हूं क्या आपके पास इतना दम है कि आप सच्चाई को देख सके? आपने मेरे नंबर को ब्लॉक किया हुआ है और आपने अपनी कम्युनिस्ट पोस्ट पर 5000 पॉजिटिव कमेंट को भी डिलीट किया हुआ है। मैंने आपके घर पर अपने डायरेक्टर का स्टाफ को सिर्फ अपॉइंटमेंट फिक्स करने के लिए भेजा था ताकि हम इस विषय पर खुलकर चर्चा कर सके।

हालांकि पूरी कंट्रोवर्सी में ज्यादातर लोग संदीप माहेश्वरी के साथ है क्योंकि कुछ लोगों को विवेक बिंद्रा की ओर से धोखा मिला है लेकिन कुछ लोग विवेक के सपोर्ट में भी है। ‌

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Sandeep Maheshwari और Vivek Bindra Controversy से संबंधित जानकारी दी है।

और इन्हें भी पढ़ें:

Khichdi Express Story: खिचड़ी बेचकर बनी ये लड़की करोड़पति

Arvind Swamy Success Story: सुपरहिट फिल्म के बाद भी छोड़ी फ़िल्में, खड़ी कर दी 3300 करोड़ रूपये की कंपनी

Exit mobile version