Site icon News Times Hub

Sanjay Dutt Leo Film: संजू बाबा ने फिल्म Leo के लिए चार्ज की थी भारी फीस, खलनायक के रूप में छा गए थे स्क्रीन पर

Sanjay Dutt Leo Film

Sanjay Dutt Leo Film: फिल्म में Sanjay Dutt ने अपना दमदार किरदार निभाया था लेकिन उससे भी ज्यादा उन्होंने इस फिल्म के लिए Fee’s चार्ज की थी।

Leo फिल्म में Sanjay Dutt ने साउथ फिल्मों के कलाकारों के साथ मिलकर जबरदस्त धूम मचा दी है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक भारी भरकम Fee’s भी चार्ज की है।‌

तो चलिए जानते हैं कि Sanjay Dutt ने Leo Film के लिए कितनी Fee’s चार्ज की थी!

Leo फिल्म में संजय दत्त का क्या था रोल? कितनी फीस करी थी चार्ज!

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म Leo ने 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि फिल्म में विजय की एक्टिंग हमेशा की तरह सभी को खूब भाई थी इसीलिए दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था। ‌ जहां एक तरफ फिल्म में विजय नायक के किरदार में थे तो वही बॉलीवुड के बाबा यानी एक्टर संजय दत्त खलनायक के किरदार में नजर आए थे। Leo फिल्म में संजय दत्त ने “एंटनी दास”का रोल निभाया था जिसमें उन्होंने अपनी खलनायकी से ना सिर्फ बॉलीवुड के फैंस बल्कि साउथ के फैंस के बीच उनके दिलों में अपनी छवि से जगह बना ली थी। फिल्म लियो के लिए सभी सुपरस्टार ने काफी बड़ी फीस चार्ज की थी लेकिन अगर बात की जाए संजू बाबा की तो संजय दत्त ने फिल्म लियो के लिए ₹8 करोड़ की भारी भरकम फीस चार्ज (Sanjay Dutt Charges 8 Crore Fee For Leo) की थी। ‌ हालांकि संजय बाबा ने बॉलीवुड में अपना पैर जमाने के बाद फिल्म लियो से साउथ इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा है तथा उनकी पहली फिल्म ही दर्शकों को खूब लुभाई है।

Leo फिल्म का कितना था बजट? कौन-कौन थे अन्य कलाकार

लियो फिल्म मुख्य रूप से साउथ सुपरस्टार थलपति विजय मुख्य किरदार में नजर आ रहे थे जबकि इनके अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन, प्रिया, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, मिस्किन आदि मुख्य कलाकार भी शामिल थे। लियो फिल्म लगभग 300 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी जिसे तमिल तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी आदि भाषाओं में रिलीज किया गया था। ‌

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको लियो फिल्म में संजय दत्त के द्वारा चार्ज की गई भारी भरकम फीस से संबंधित जानकारी दी थी जिसमें हमने फिल्म लियो में संजय दत्त की किरदार और फीस से संबंधित विषय पर चर्चा की थी। ‌

और इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version