Shahrukh Khan Rejected Rajnikant Movie: शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें विश्व भर में हर एक व्यक्ति जानता हैं। इनके फैंस भारत के साथ-साथ अन्य सभी देशों में है जो इनको बहुत प्यार करते हैं। शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें दुनिया भर में किंग खान के नाम से भी जाना जाता हैं। वैसे तो शाहरुख खान के पास फिल्मों के अच्छे से अच्छे ऑफर हमेशा ही आते रहते हैं जिनमें से वह केवल उन्हीं को ही सेलेक्ट करते हैं जिनकी स्क्रिप्ट उन्हें अच्छी लगती हैं। कुछ समय पहले शाहरुख खान टाइगर 3 व पठान फिल्म में भी नजर आए थे। इन्होंने इन फिल्मों में ऐसा रोल किया कि सभी लोगों ने इनका रोल बहुत ही ज्यादा पसंद किया। इसके बाद कुछ दिन पहले इन्हें रजनीकांत की एक फिल्म से भी ऑफर आया था जिसे इन्होंने ठुकरा दिया। आगे हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कि आखिर किस वजह से शाहरुख खान ने इतने बड़े अभिनेता रजनीकांत के साथ फिल्म बनाने से मना किया है।
Table of Contents
रजनीकांत चाहते थें, बॉलीवुड स्टार के साथ फिल्म बनाना
रजनीकांत एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भगवान कहा जाता हैं। यह जो भी फिल्म बनाते हैं वह ट्रेलर आते ही हिट हो जाती हैं। अपने रजनीकांत की थलैवर फिल्म तो अच्छी ही होगी यह एक ब्लॉकबस्टर मूवी है जिसे रजनीकांत के द्वारा ही डायरेक्ट की गई थी। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि रजनीकांत एक लीड रोल वाली मूवी बनाना चाहते हैं जिसमें वह अपने साथ किसी बॉलीवुड स्टार को साथ लेने की प्लानिंग कर रहे थे। इसी के चलते रजनीकांत ने शाहरुख खान को ऑफर दिया था कि वह उनकी फिल्म में काम करें परंतु शाहरूख खान ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।
शाहरुख खान ने इस वजह से ठुकराई, रजनीकांत की फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेश कनगराज अपनी फिल्म में शाहरुख खान को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने इस विषय में शाहरुख खान के साथ भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद यह बात सामने आई कि शाहरुख खान को फिल्म का सब्जेक्ट बहुत ही पसंद आया था। उनका कहना है कि शाहरुख खान ने यह भी कहा कि वह रजनीकांत का बहुत सम्मान करते हैं परंतु वह इस फिल्म में काम नहीं कर सकते हैं।
शाहरुख खान का कहना है कि वह खुद को स्टैंड अलोन फीचर फिल्मों के लिए ही स्पेशल रखना चाहते हैं इसीलिए वह रजनीकांत की फिल्में काम नहीं कर सकते हैं। शाहरुख खान ने लोकेश को यह भी बताया है कि उनकी बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म द किंग में सुजाय घोष के साथ उनका एक डिटेल रोल भी नजर आएगा। इसके अलावा शाहरुख खान ने यह भी बताया कि उनके लिए एक और अपीरियंस बिल्कुल भी अच्छी नहीं रहेगी। इसी वजह से मैं रजनीकांत जी के साथ फिल्म मे काम नहीं कर सकता हूं।
रजनीकांत की फिल्में नजर आएंगे, रणवीर सिंह
लोकेश जी ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की सिचुएशन को समझा और इसीलिए इस विषय में रणवीर सिंह से चर्चा की हैं। इसके बाद यह बात सामने आ रही है कि रणबीर सिंह ने उनकी फिल्म के रोल में काफी दिलचस्पी दिखाई है और उन्होंने किरदार को भी सुना हैं। यह बात भी सामने आई है कि शादी रणवीर सिंह ने फिल्म साइन करने से पहले पूरी स्क्रिप्ट को भी नहीं सुना है। अब जल्द ही रजनीकांत जी के द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली नई फिल्म में रणवीर सिंह भी नजर आएंगे।
और इन्हें भी पढ़ें:–
- Tripti Dimri Dance Viral Video: बोले चूड़ियां गाने पर थिरकती नजर आई एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी
- Manisha Rani Net Worth: मनीषा रानी कौन है? सोशल मीडिया से कैसे और कितनी करती है इनकम, जाने टोटल नेटवर्थ