Top 5 Horror Web Series: यह बात तो आप भी जानते हैं कि वर्तमान समय में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। क्योंकि हफ्ते में या फिर 10 दिन के अंदर कोई ना कोई एक वेब सीरीज आनी बिल्कुल तय है जो की अलग-अलग जोनर में धमाकेदार कहानी दश को तक पहुंच रही है। लेकिन इन्हीं वेब सीरीज में से कौन से सीरीज देखने लायक हैं। इस बात का कन्फ्यूजन हमेशा ही हमें बना रहता है लेकिन जिन पांच वेब सीरीज के बारे में हम आपसे बात करने वाले हैं वह बहुत ही अलग है जो की डरावनी हैं। अगर आप इन वेब सीरीज को अकेले में देख लिया तो समझ लीजिए कि आपका दिल गुर्दा सब मुंह से बाहर आ सकता हैं। अगर आप उन वेब सीरीज के नाम जानना चाहते हैं तो आप हमारे साथ इस पोस्ट के अंत तक ऐसे ही बने रहिए। हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताएंगे।
Table of Contents
परछाई
वैसे तो आपने परछाई वेब सीरीज को देखा होगा अगर आपने नहीं देखा तो इस हॉरर वेब सीरीज को आप जी 5 में देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में रस्किन बॉन्ड की हॉरर स्टोरी दर्शी गई है और इस वेब सीरीज में आपको 12 Short Horror Story भी देखने को मिलेंगे जोकि बहुत ही खतरनाक होंगे।
गहराईयां
अगर आप वेब सीरीज देखने की शौकीन है तो आप अपनी लिस्ट में गहराई या वेब सीरीज को शामिल कर लें। यह वेब सीरीज घोस्ट वेब सीरीज है जो की एक लड़की रिहाना कपूर कहानी हैं। जो एक सर्जन है और इसके अतीत की कोई बात उसे परेशान कर रही है। उसके अलावा कहानी में आपको दो लोग और शामिल देखेंगे एक उसका पड़ोसी होता है और दूसरा उसका सबसे अच्छा दोस्त जो की बेस्ट इंडिया हॉरर वेब सीरीज में से एक है। आपको बता दे की गहराई या वेब सीरीज विक्रम भट्ट ने बनाई है और आप इस वेब सीरीज को वूट पर देख सकते हैं।
भ्रम
क्या आपको साइको हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद है। अगर आपको पसंद है तो यह भ्रम वेब सीरीज टॉप हॉरर वेब सीरीज है। इसको आप हिंदी में देखना पसंद करेंगे इस वेब सीरीज में क्लिक PTSD पोस्ट ड्रैमेटिक स्टेम डिसऑर्डर एक पीड़ित लड़की की भूमिका निभा रही है। इस वेब सीरीज में हर जगह एक रहस्यमई लड़की दिखाई देती है। फिर उसे बाद में यह पता चलता है कि इस लड़की की 20 साल पहले मृत्यु हो चुकी है इस थ्रिलर हॉट वेब सीरीज को आप ZEE 5 में देख सकते हैं।
घोल
आपको बता दे कि यह है यह इंडियन हॉरर वेब सीरीज मिलिट्री द्वारा पकड़े गए एक अजीब कैदी से शुरू होती हैं। जब भारतीय सेवा के जवान उससे पूछताछ शुरू करते हैं तो बहुत सी घटनाएं होती हैं। इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे 1 मिलिट्री ऑफिसर निंदा रहीम के किरदार में है और उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी अली शाहिद से पूछताछ करने की जिम्मेदारी सोफी जाती है। वह कैदी जवाब देने से इनकार करता है जिसमें निंदा का मन है कि इस कैदी को किसी पूरी आत्मा ने अपने बस में कर रखा है। घोल वेब सीरीज के तीन एपिसोड है लेकिन वह सभी एपिसोड इतनी भयानक हैं कि आपको देखकर बहुत ही मजा आएगा।
टाइपराइटर
टाइपराइटर बेस्ट हॉरर वेब सीरीज मैसेज एक वेब सीरीज है जिसे हर कोई व्यक्ति पसंद करता है। इसका पहला सीजन और पांचवा एपिसोड बहुत ही अच्छा है इस एपीसोड में एक युवा दोस्त के समूह से शुरू होती है जो हमेशा भूतों की तलाश करते हैं। उनके पड़ोस में एक डरावना बिल्ला होता है और वह जल्द से जल्द भूत को पकड़ना चाहते हैं। इस वेब सीरीज में कुछ अजीबोगरीब मोते होते हुए भी दिखाई देती है और आखिर में जो पता चलता है वह इस वेब सीरीज को देखने लायक इंटरेस्टिंग बनता हैं। यह एक बहुत ही अच्छी वेब सीरीज है जो आपका मूड को तरोताजा कर देंगी।
The midnight club
यह वेब सीरीज ऐसी वेब सीरीज है जो आपका दिमाग हिला कर रख देगी, इस वेब सीरीज में एक रिहैब सेंटर की कहानी दिखाई गई है जिसमें मौजूद मैरिज बिल्कुल एकदम मौत के करीब है! इस वेब सीरीज में एक क्लब भी दिखाया हुआ है जिसमें आठ यंग मेंबर्स भी दिखाए गए हैं जो आपको इस सीरीज में खतरनाक कहानी सुनाते हैं आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देख सकते हैं!
Marianne
यह वेब सीरीज 2019 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी यह एक बहुत ही खतरनाक वेब सीरीज है इसलिए इस वेब सीरीज को IMdb पर 7.5 की रेटिंग भी मिली है! इस वेब सीरीज में एक फेमस राइटर की कहानी दिखाई हुई है जो कहानी बहुत ही भयानक घटनाओं का सामना करती हुई दिखाई है!
Midnight Mass
अगर आप हॉरर में कुछ ऐसी वेब सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें कुछ सबसे अलग हो तो यह एक ऐसी वेब सीरीज है जो सभी हॉरर वेब सीरीज से अलग है इस वेब सीरीज में आपको 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसमें आपको आयरलैंड में रहने वाले 127 लोगों की कहानी के बारे में बताया जाएगा
हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन वेब सीरीज के बारे में जानकारी दी है जिसे आप देखकर हैरान हो जाएंगे, लेकिन आपको हम एक बात पहले ही बता देते हैं अगर आपको डर लगता है तो आप इन वेब सीरीज को अकेले में ना देखें क्योंकि हो सकता है वेब सीरीज देखने के बाद आपको और ज्यादा डर लगे क्योंकि यह सभी वेब सीरीज बहुत ही डरावनी और खतरनाक है!
और इन्हें भी पढ़ें:–