Site icon News Times Hub

Wrestler Sakshi Malik: पहलवान साक्षी मलिक ने भारी मन से कुश्ती को कहा अलविदा, बृजभूषण के खास साथी के WfI अध्यक्ष बनने के कारण लिया ये फैसला

Wrestler Sakshi Malik

Wrestler Sakshi Malik भारत के प्रमुख पुलवानों में से एक है लेकिन इन दिनों में कुश्ती को अलविदा कहने के कारण चर्चा में है। ‌

Brij Bhushan के खास दोस्त ने WfI अध्यक्ष पद ग्रहण किया और यही वजह Sakshi Malik के कुश्ती छोड़ने का मुख्य कारण बनी है।

चलिए जानते हैं कि आखिर क्यों Sakshi Malik ने कुश्ती को अलविदा कहा और कौन है और कौन है नया WFI अध्यक्ष!

Wrestler Sakshi Malik ने Wrestling को कहा अलविदा 

Wrestler Sakshi Malik भारत के प्रमुख एवं लोकप्रिय पहलवानों में से एक मानी जाती है। हाल ही में भारतीय कुश्ती संघ के चुनावों का समापन हुआ है जिसके साथ ही भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर बृजभूषण के ही खास दोस्त को नियुक्त कर दिया गया है। बृजभूषण के खास दोस्त को नियुक्त करने के कारण ही साक्षी मलिक ने बेहद ही भारी मन से रोते हुए मीडिया के सामने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया। साक्षी मलिक के इस फैसले से सपोर्टर बहुत दुखी है। दरअसल साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों की लड़ाई बृजभूषण के विरुद्ध ही थी लेकिन Wrestling Federation of India के Elections के बाद बृजभूषण के ही खास रिश्तेदार को अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर दिया गया है जिस वजह से साक्षी मलिक बेहद किया और नहीं लग रहा है कि उनका संघर्ष नाकामयाब रहा।‌

कौन है भारतीय कुश्ती संघ का नया अध्यक्ष? इसी शख्स की वजह से साक्षी मलिक ने छोड़ी रेसलिंग!

भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 21 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गए हैं जिसके साथ ही भारतीय कुश्ती संघ यानी Wrestling Federation of India के अध्यक्ष पद पर बृजभूषण के खास दोस्त संजय सिंह को नियुक्त किया गया है। संजय सिंह बृजभूषण के खास दोस्त है इसीलिए अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्त होने के कारण ही पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है क्योंकि वह जानती है कि अब उनके हक के लिए कोई नहीं लड़ सकता है।

साक्षी मलिक ने संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद को हासिल करने के बाद रेसलिंग से संन्यास का फैसला लिया जिसके बाद उन्होंने कहा “हम सभी पहलवान 40 दिनों तक सड़कों पर सोए संघर्ष किया, देश के अलग-अलग हिस्से से हमारे समर्थन में लोग आए, अगर बृजभूषण के बिजनेस पार्टनर और करीबी दोस्त को अध्यक्ष चुना गया है, तो मैं कुश्ती को अलविदा कहती हूं, हमारे समर्थन में आए लोगों का पूरी तरह से धन्यवाद, लड़ाई लड़ी पूरे दिल से, अगर ब्रिज भूषण शरण सिंह जैसा आदमी ही कुश्ती में रहता है तो मैं कुश्ती का त्याग करती हूं।”

हालांकि कुछ लोग साक्षी मलिक के फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ साक्षी मलिक को यह फैसला लेने के लिए उन पर टिप्पणियां कस रहे हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह को चुने जाने के बाद ही साक्षी मलिक के रेसलिंग को अलविदा खाने से संबंधित विषय पर चर्चा की है।

और इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version