Ashneer Grover BharatPe Controversy

Ashneer Grover BharatPe Controversy : शार्क टैंक इंडिया के मशहूर जज अश्निर ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। शार्क टैंक इंडिया के अंदर इनका बेबाक अंदाज लोगों को बहुत ही पसंद आता है। अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल की वजह से भी अश्निर ग्रोवर बहुत ही ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं। कुछ समय पहले इनके ऊपर आरोप लगाया गया था कि इन्होंने भारतपे के पैसों को अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए उपयोग किया और उसे पैसे से जमकर ऐश की।

इसी वजह से भारतपे के को-फाउंडर अश्निर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इनके ऊपर दिल्ली उच्च न्यायालय में केस चल रहा है। कुछ समय पहले अश्निर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में गुहार लगाई थी कि उनके ऊपर चल रहे 81 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले पर जांच को रोक दिया जाए लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस जांच पर रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया।

क्या है अश्निर ग्रोवर भारतपे कंट्रोवर्सी

अश्निर ग्रोवर और उनके परिवार के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि इन्होंने भारतपे कंपनी के 81.3 करोड रुपए अपने पर्सनल उपयोग में ले लिए और कंपनी को इतने पैसे का चूना लगा दिया। अब तक अश्निर ग्रोवर को इस आरोप की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में जज नहीं बनाया गया था।

अश्निर ग्रोवर के ऊपर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कंपनी के पैसे से जमकर ऐश की, महंगी गाड़ियां खरीदी, महंगा घर खरीदा और घर के अंदर 10 करोड रुपए की डाइनिंग टेबल खरीदी। हालांकि अश्निर ग्रोवर ने इन सभी आरोपी को एक सिरे से खारिज कर दिया है। इसके लिए अश्निर ग्रोवर ने एक ट्वीट भी किया था और बताया था कि, “जितना बताया जा रहा है उसका 0.5% भी यूज नहीं किया है, 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल खरीदने की जगह में 10 करोड रुपए बिजनेस में लगाता जिससे कम से कम 1000 लोगों को रोजगार मिलता।”

Ashneer Grover BharatPe

अश्निर ग्रोवर की टोटल नेटवर्थ

अश्निर ग्रोवर की इस समय टोटल नेटवर्थ 790 करोड रुपए है। दिल्ली के पंचशील पोर्श इलाके में अश्निर ग्रोवर का 18000 वर्ग फुट में घर है जिसकी कीमत लगभग 30 करोड रुपए है। इनके पास कई बेहतरीन और अच्छी-अच्छी गाड़ियों का कलेक्शन है जिसमें Mercedes Maybach S650 की कीमत 2.5 करोड रुपए है। इसके अलावा उनके पास Porsche Cayman और Audi A6 के साथ ही दो स्पोर्ट्स गाड़ियां भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है।

अश्निर ग्रोवर की एजुकेशन

अश्निर ग्रोवर की शिक्षा की बात करें तो दिल्ली में ही इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। दिल्ली से ही इन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की। वही से बीटेक किया उसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री पूरी की। इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और माता स्कूल टीचर थी।

कई कंपनियां में कर चुके हैं काम

अश्निर ग्रोवर ने भारतपे में काम शुरू करने से पहले कई बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर काम किया है। इन्होंने कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में 7 साल तक वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काम किया है। इसके अलावा अमेरिकन एक्सप्रेस में 2 साल तक डायरेक्टर के रूप में काम किया है। ग्रोफर्स में इन्होंने ढाई साल तक के फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर काम किया। इसके अलावा पीसी ज्वेलर्स में हेड ऑफ न्यू बिजनेस रहे।

नया स्टार्टअप किया शुरू

इस समय अश्निर ग्रोवर भारतपे से बाहर होने के बाद थर्ड यूनिकॉर्न के नाम से एक नया स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। जिसके लिए इन्होंने घोषणा की है कि कोई भी कर्मचारी उनके स्टार्टअप में अगर 5 साल पूरे करता है तो उसे वह मर्सिडीज़ गिफ्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *